New GST rates on cars 2025

New GST rates on cars 2025 – मोदी जी ने कहा था की इस दिवाली पर सभी देशवासियो को दिवाली का तोफहा मिलेगा और सरकार ने GST रिफॉर्म्स दिवाली से पहले ही लागु कर दिया । 22 सितम्बर से नए GST के रूल्स पुरे देश में लागु हो जायेंगे ।GST 2.0 की वजह से बहुत सी कारे सस्ती होने जा रही है क्यूंकि इन पर लगे GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है पर ये GST रूल्स 22 सितंबर से लागु होंगे ।

GST कौंसिल के फैसले के बाद अब दो स्लैब होंगी 5 % और 18% बहुत सी कंपनियों ने अपने नए दाम जारी कर दिए है जो 22 सितम्बर के बाद लागु होंगे । नए GST रिफॉर्म्स का फायदा सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल सेक्टर में दिखाई देगा । भारत की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कम्पनी मारुती सुजुकी ने अपनी कीमतों में भारी कटौती की है । इसके साथ साथ दूसरी कार कंपनियों ने भी अपनी कीमतों में कटौती की है । अब 1500 cc तक की कारो की कीमतों में कमी आने से आम आदमी के लिए कार खरीदना बहुत ही आसान हो जायेगा ।

GST कौंसिल ने कुछ गाड़ियों और ऑटो पार्ट्स पर टैक्स कम किया है 56 वी बैठक में छोटी कारो पर टैक्स 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है । बड़ी कारो और suv करो पर एक जैसा 40% का टैक्स लगेगा । जिसमे कोई अलग से सेस नहीं होगा । इलेक्ट्रिक कारो पर पहले की तरह 5% GST लगेगा । पेट्रोल और डीज़ल की बड़े इंजन वाली कारे जिन पर 28% GST और 22% सेस था कुल 50% टैक्स होता था अब केवल 40% व GST रह गया है ।

नई GST लागु – 22 सितम्बर 2025

ऑफिसियल वेबसाइट – click here

New GST rates on cars 2025 – Small Cars

Maruti alto k 10 , Renault Kwid Baleno ,Hyndai venue, Kia sonnet ,Tata punch

वे कारे जिनकी लम्बाई 4 मीटर से कम और इंजन 1200 cc तक है जो ऊपर दी गयी है । इन छोटी गाड़ियों पर पहले 28% GST और 1% सेस लगता था पर अब केवल 18 % GST लगेगा जिसमे सेस को पूरी तरह से ख़तम कर दिया गया है । तो अब इन कारो में पहले से 11% की बचत होगी । 1200 cc तक की इन कारो में अब केवल 18% तक GST लगेगा । जिससे आम आदमी को बहुत फायदा होगा । अब वह कम पैसे खर्च करके इन छोटी गाड़ियों को खरीद सकेगा । इन गाड़ियों का बाजार बहुत बड़ा है क्यूंकि ये गाड़िया बहुत ही सस्ती है और आम आदमी की पहुंच में है ।

New GST rates on cars 2025

Small cars (diesel)

Tata Nexon (diesel), kia sonnet diesel ,Mahindra xuv 3xo ,kia syros

इन डीज़ल कारो पर जो 4m की लम्बाई से कम है और इंजन 1500 cc तक है उन पर अब 28% की जगह 18% का टैक्स लगेगा । पहले जो 3% का सेस लगता था अब उसे पूरी तरह से खतम कर दिया गया है । जो GST पहले 31% था अब वह केवल 18% लगेगा । इसकी वजह से आम लोगो को 13% तक की बचत होगी । GST रिफॉर्म्स में सरकार की एक अच्छी पहल यह है की सरकार ने GST तो कम किया साथ ही सेस को पूरी तरह से ख़तम कर दिया ।

Hybrid cars

वे हाइब्रिड कारे जिनकी लम्बाई 4m से ज्यादा है ।

Maruti grand Vitara , Toyota Hyryder , Honda city hybrid ,Toyota Innova Hycross

इन सभी हाइब्रिड कारो पर जो कुल टैक्स लगता था वो 43% था जिसमे 28% GST और 13% सेस था । पर अब New GST rates on cars 2025 के आने से सेस को पूर्ण रूप से ख़त्म कर दिया गया है और अब केवल 40% GST लगाया जायेगा जिसकी वजह से इन कारो पर 3% की बचत होगी । जो आम लोगो के लिए बहुत फायदे मंद साबित होगी । आने वाले समय में इन हाइब्रिड कारो की बिक्री काफी हद तक बढ़ने वाली है क्यूंकि पेट्रोल और डीजल कारो के मुकाबले इन कारो की माइलेज काफी ज्यादा है ।

Mid size cars – Popular SUV

Hyndai Creta , kia Seltos , Maruti Ertiga ,Skoda slavia

ये सभी कारे 1500 cc तक की इंजन की कारे है ।

इन सभी कारो पर आपको पहले 45% टैक्स देना होता था जिसमे 28% GST और 17% सेस था । पर अब सेस को हटा दिया गया है और केवल GST को लागु किया गया है और गस्त को 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है । इन गाड़ियों में ग्राहक को कुल मिलाकर 5% टैक्स की बचत होगी जो ग्राहक के लिए अच्छी बात है ।

New GST rates on cars 2025 – Large SUV

mahindra xuv 700 , scorpio n ,toyota fortuner ,mg gloster

इसमें वो गाड़िया शामिल है जिसकी लम्बाई 4m से ज्यादा और इंजन 1500 CC से ज्यादा है । इन SUV कारो पर भी पहले 50% टैक्स लगता था । जिसमे 28% GSTऔर 22% सेस था परन्तु अब सभी कारो पर से सेस को ख़त्म कर दिया गया है और इन कारो पर GSTको बढ़ाकर 40% कर दिया गया है परन्तु फिर भी इसमें ग्राहक को 10% टैक्स की बचत होगी ।

Luxury cars

mercedes benz , bmw ,audi ,all luxury cars

New GST rates on cars 2025 – लक्ज़री कारो पर पहले कुल 48-50% टैक्स लगाया जाता था जिसमे 28% GSTऔर 20-22% सेस होता था परन्तु नए GSTरिफॉर्म्स के अनुसार सेस ख़त्म करके केवल GST लागु किया गया है । और GST को बढ़ाकर 28% से 40% कर दिया गया है । परन्तु अब भी ग्राहक को ये गाडी खरीदने पर 8-10% की बचत होगी । इन लक्ज़री कारो पर GST बढ़ाना एक अच्छी पहल साबित होगा क्यूंकि इससे आम आदमी पर टैक्स का भोज कम होगा ।

Electric cars

इलेक्ट्रिक कारो पर टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है । इलेक्ट्रिक कारो पर 5% GST लगाया जाता था और कोई सेस नहीं था । और अब भी सिर्फ 5% GST ही लगाया गया है । जिससे नई GST रिफॉर्म्स का इलेक्ट्रिक कारो पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है ।

Leave a Comment