New GST on bikes 2025

New GST on bikes 2025 – अगर आप भी दैनिक जीवन की लिए बाइक या स्कूटर लेना चाहते हो तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत जरुरी है । GST की नई दरों के बाद बाइक और स्कूटर की कीमतों में बड़े बदलाव हुए है । आज हम बात करेंगे की हीरो , हौंडा और बजाज जैसी कंपनियों की 300cc तक के इंजन वाली बाइक की कीमत अब घट गयी है । इसके साथ ही रॉयल एनफील्ड की हंटर और क्लासिक जैसी बाइक पर भी रहत है पर बड़ी और प्रीमियम बाइक पर आपको और भी पैसे खर्च करने होंगे ।

मिडिल क्लास की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक जो लोगो के दैनिक प्रयोग में आती है नई GST लागु होने के बाद इन बाइक की कीमतों में काफी गिरावट आयी है जिससे मिडिल क्लास को बहुत फायदा होगा ।

bike old new profit
Hero splender 79,09672,5166,580
Honda shine 84,49377,4577,036
Bajaj pulsar1,10,4191,01,8478,572
Apache RTR1601,34,3201,23,82210,498
Yamaha FZ-S Fi1,35,1901,24,74310,447
Honda CB shine 1,64,2501,51,38912,861
Bajaj platina 71,55866,0075,551
Hero HF delux 73,55067,8675,683
New GST on bikes 2025

जैसे हीरो स्प्लेंडर बाइक की कीमत 79,096 से घटकर 72516 हो गयी है जिसमे आम आदमी को 6,580 रूपये का फायदा होगा । और इसी तरह बजाज प्लेटिना पर भी करीब 5,551 रूपये का फायदा होगा । मतलब रोज बाइक चलाने वाले आम लोगो के लिए यह फायदे मंद साबित होगा । बाइक के साथ साथ स्कूटर चलाने वाले लोगो के लिए भी खुसखबरी है । क्यूंकि बाइक्स की तरह अब स्कूटर पर भी भारी छूट मिलेगी ।

scooterold new profit
Honda Activa 81,00074,2506,750
TVS Jupitar 77,00070,6676,333
Suzuki Access 12579,50072,8896,611
Hero Maestro 12576,50070,1116,389

परन्तु कीमत घटने के साथ साथ कुछ ऐसी बाइक्स है जिनकी कीमत बड़ी है । जिनको खरीदने के लिए अब लोगो को और अधिक पैसे खर्च करने होंगे ।

bikes old new loss
Bajaj Pulsur NS 400z 1.92 lac 2.10 lac18,000
Bajaj Dominar 4002.38 lac2.60 lac 22,000
Triumph speed 4002.50 lac2.73 lac23,000
triumph scrambler 400x2.67 lac 2.92 lac25,000
KTM Duke 2.97 lac 3.25 lac28,000
KTM 390 Adventure3.67 lac 4.01 lac34,000
KTM 390 Enduro R3.39 lac 3.71 lac32,000

350cc तक की बाइक की कीमते घटी है जिससे मिडिल क्लास को फायदा हुआ है पर जिनको प्रीमियम बाइक या बड़ी बाइक खरीदनी है तो उन्हें और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे ।

बाइक्स पर New GST on bikes 2025 की दर्रे उनके इंजन के आधार पर तय की गयी है । नए गस्त रिफॉर्म्स में 350cc तक की बाइक खरीदने पर लोगो को केवल 18% टैक्स देना होगा परन्तु 350cc से ऊपर वाली बाइक्स पर सीधा 40% टैक्स लगाया गया है ।

2017 में जब GST लगाया गया था तब बाइक्स और स्कूटर पर 31% टैक्स लगाया जाता था जिसमे 28% GST और 3% सेस था । जिससे बड़ी बाइक्स की कीमत तेजी से बढ़ गयी थी । इसके साथ ही अब बाइक स्पेयर पार्ट्स पर भी New GST on bikes 2025 के अनुसार 18% से घटकर 12% कर दिया गया है ।

Royal Enfield – New GST on bikes 2025

रॉयल एनफील्ड की कुछ बाइक की कीमत घटी है जबकि कुछ बाइक्स की कीमत बड़ी है । इनमे 350cc तक की बाइक्स की कीमत बड़ी है जबकि इससे ऊपर की बाइक्स की कीमत बड़ी है । रॉयल एनफील्ड की कुछ ही बाइक की कीमत घटी है जबकि ज्यादातर बाइक्स की कीमत बड़ी है जो निचे दिखाया गया है ।

bikesold newprofit/loss
R.E Hunter1,49,9001,34,91014,900
R.E Classic 1,93,0001,73,00019,300
R.E Himalayan 4502,85,0003,12,00027000
R.E Guerrilla 4502,39,0002,61,00022,000
R.E Interceptor 6503,09,0003,38,00029,000
R.E Bear 6503,46,0003,78,00032,000
R.E Shotgun 6503,67,0004,01,00034,000

Leave a Comment