Atal pension yojana 2025 की शुरुआत 9 मई 2015 को की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है
हर भारतीय नागरिक को 60 वर्ष की उम्र के बाद निश्चित मासिक पेंशन प्रदान करना है।
आज हम बात करेंगे Atal pension yojana 2025 के बारे में इस योजना में सरकार की तरफ से 1 हज़ार से लेकर 5 हज़ार तक की गारंटी पेंशन दी जाती है । और 60 साल के बाद ये पेंशन मिलना शुरू हो जाती है । इस योजना में अभी तक 4 करोड़ लोग भाग ले चुके है । इस पेंशन स्कीम में सरकार की तरफ से एक पेंशन कार्ड भी जारी किया जाता है । अब जैसे ही इस योजना के अंदर गारंटी पेंशन शब्द इस्तेमाल किया गया है तो इस योजना में जो भी राशि आप चुनते हो तो उतनी पेंशन हर महीने आपके खाते में आएगी ।
इस पेंशन योजना में ये भी प्रावधान है की आपकी मृत्यु के बाद यह पेंशन की राशि आपके पति या पत्नी को मिलेगी । और अगर दोनों लोगो पति और पत्नी की मृत्यु हो जाती है तो एक निर्धारित राशि नॉमिनी को मिलेगी जो 1.70 लाख से 8.5 लाख तक हो सकती है । अब इस योजना के अंदर आप एक हज़ार से लेकर 5 हज़ार तक की पेंशन प्राप्त कर सकते है ।
कौन लाभ ले सकता है
Atal pension yojana 2025 के अंदर कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता है । लेकिन वह कर दाता नहीं होना चाहिए । अगर आप टैक्स दाता हो तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते । इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 के बीच होनी चाहिए । इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड और बैंक अकाउंट होना चाहिए तभी आप अपना पेंशन अकाउंट खुलवा सकते है । इस योजना के अंदर पेंशन दोनों पति और पत्नी को सारी उम्र मिलती है ।
ये जो पेंशन योजना है इसके अंदर अगर आपको भाग लेना है तो आप किसी भी बैंक के जरिये भाग ले सकते है । अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होता है और इस फॉर्म को बैंक में जमा करवाना होता है । अगर आप चाहो तो इस योजना के लिए ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हो । भारत सरकार के द्वारा इस योजना के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है ।

नियम और शर्ते
अगर कोइ भी लाभार्थी भाग लेता है। और वह 60 साल से पहले ही पेंशन बंद करना चाहता है। तो इसके लिए कुछ नियम व् शर्ते योजना में रखी गयी है । इस योजना के अंदर सरकार की तरफ से भी अंशदान किया जाता है । 2015 से लेकर 2020 के बीच इस योजना में सरकार ने भी अपना योगदान किया है तो अगर आप एग्जिट करना चाहते हैं तो जो राशि आपने जमा की है और उस पर लगा ब्याज आपको मिल जाता है। तो इसके अंदर अगर आप पेंशन बंद करना चाहते हो तो कर सकते हो।
यदि कोई लाभार्थी इस पेशन योजना में भाग लेता है और उसकी मृत्यु 60 साल से पहले हो जाती है। मतलब पेशन शुरू होने से पहले ही मृत्यु हो जाती है । तो इस स्थिति में पत्नी या पति इस योजना को जारी रख सकता है। 60 साल तक नियमित भुगतान कर सकता है। और 60 साल बाद पेंशन का लाभ ले सकता है । सकता ह। या फिर वह इस पैशन अकाउंट को बंद कर सकता है और इस अकाऊंट में जितनी भी जमा राशि होगी और उस पर जो भी प्याज बना होगा। वो उनको मिल जाएगा
यह Atal pension yojana 2025 भारत सरकार दुवारा 2015 में शुरू की गई स्कीम है। इस योजना का मुख्य उद्देशय unorganized सेक्टर के लेगों को लाभ प्रदान करना है। इस स्कीम के तहत आपको गारंटीड pension का लाभ मिलेगा। इस पेशन योजना को भारत सरकार द्वारा लागू किया है ।
कैसे अप्लाई करे
Atal pension yojana 2025 को अप्लाई करने के लिए आपको ये सब कार्य करने होंगे ।
1. अपने नजदीकी बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाये
2.अटल पेंशन योजना फॉर्म भरे
3. kyc करवाए आधार कार्ड , पैन कार्ड और बैंक अकाउंट जमा करवाए
4. ऑटो डेबिट के लिए बैंक अकाउंट से लिंक करे ।
5. कन्फर्मेशन sms प्राप्त करे ।

Atal pension yojana 2025 में नया अपडेट
सरकार ने अब इस योजना के लिए एक मोबाइल ऐप और पोर्टल जारी किया है, जिससे आप –
- अपने पेंशन खाते का स्टेटस देख सकते है
- योगदान डाउनलोड कर सकते हैं
- नामांकन अपडेट कर सकते हैं,
- डिजिटल पेंशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।
इस योजना की शुरुआत सरकार ने लोगो को बुढ़ापे में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए की है । अब तक बहुत लोगो ने इस योजना का लाभ लिए है और समय के साथ इसका लाभ उठा रहे है । इस योजना को और भी सरल बनाने के लिए सरकार ने इस योजना के लिए एक एप्लीकेशन भी सुरु किया है और एक ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है । जिसकी वजह से अब प्रतिभागी अब आसानी से अपनी निवेश राशि को देख सकेंगे और इस एप्लीकेशन की मदद से और भी लाभ ले सकेंगे ।
Atal pension yojana 2025 सरकार द्वारा शुरू की गयी है इसलिए सरकार 60 साल के बाद पेंशन की पूरी गारंटी लेती है । और प्रतिभागी के साथ खुद भी योगदान करती है । जिससे प्रतिभागी को बहुत मदद मिलती है । इस योजना के लिए आवेदन आप सरलता से किसी बैंक से या ऑनलाइन कर सकते है । जो बहुत ही सरल प्रिक्रिया है । इस योजना की लोकप्रियता इसलिए है क्यूंकि इसमें मृत्यु के बाद भी पति या पत्नी को पेंशन का लाभ मिलता है । और उनके मरने के बाद एक निर्धारित राशि नॉमिनी को मिलती है जो इस योजना को एक लाभकारी योजना बनाती है ।