EV subsidy in haryana 2025

EV subsidy in haryana 2025 पर्दूषण कम करने के लिए एक पहल – हमारे देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दाम से बचने के लिए लोग EV की तरफ भाग रहे है। EV की बढ़ती लोकप्रियता के कारण सभी ऑटोमोबाइल कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्किट में उतार दिए है । हरयाण सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को प्रोत्साहित करने के लिए इलेक्ट्रिक व्हीकल निति 2025 की घोसणा की है । इस निति के द्वारा न केवल उपभोक्ता को बल्कि वाहन बनाने वाली कंपनी को भी प्रोत्साहन मिलेगा ।

हरयाणा सरकार ने साल 2025 में नई EV subsidy in haryana 2025 की घोषणा की है ।

EV सब्सिडी चार पहिया वाहन पर :-

हरियाणा में EV सब्सिडी घोषणा में उपभोक्ता को बहुत साडी छूट प्रदान की गयी है । हरियाणा सरकार द्वारा की गयी घोषणा में 15 लाख से 40 लाख तक का वाहन खरीदने पर उपभोक्ता को 15% तक की सब्सिडी प्राप्त होगी परन्तु उपभोक्ता के लिए अधिकतम सब्सिडी 6 लाख तक होगी और 40 लाख से 70 लाख तक के वाहन पर अधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी होगी ।

कीमतसब्सिडी
केवल 15 लाख तक के वाहन पर15% की सब्सिडी और अधिकतम 3 लाख तक की छूट
15 लाख से 40 लाख तक का वाहन खरीदने पर 15% तक की सब्सिडी ,अधिकतम सब्सिडी 6 लाख तक
40 लाख से 70 लाख तकके वाहन परअधिकतम 10 लाख तक की सब्सिडी
EV subsidy in haryana 2025

केवल 15 लाख तक के वाहन पर भी घोषणा के अनुसार 15% की सब्सिडी और अधिकतम 3 लाख तक की छूट प्रदान की गई है । इस सब्सिडी का लाभ सीधा उपभोक्ता को दिया जायेगा । सब्सिडी के साथ साथ लोगो को सड़क कर और पंजीकरण शुल्क पर भी 100% छूट होगी ।

EV subsidy in haryana 2025 पात्रता

हरियाणा में इस सब्सिडी का लाभ लेने के लिए कुछ सरते रखी गयी है जो इस प्रकार है –

EV subsidy in haryana 2025 केवल सरकार द्वारा जारी की गयी कीमत के अंदर मिलेगी वहां का पंजीकरण हरियाणा में होना चाहिए । सब्सिडी का फायदा लेने के लिए उपभोक्ता को सब्सिडी के दायरे में रहकर वाहन खरीदना होगा ।

Haryana ev policy 2022

हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन निति 2022 घोषित की थी जिसका उद्देस्य प्रदुषण को काम करना और ग्रीन मोबिलिटी को बढ़ावा देना था । हरियाणा सरकार की वाहन निति 2022 का सबसे प्रमुख उद्देस्य निवेशको को बढ़ावा देना था । इसी निति की तर्ज पर हरियाणा सरकार नई EV subsidy in haryana 2025 सुरु करने जा रही है । जिसमे उपभोक्ता और निवेशक दोनों को भारी मात्रा में फायदा होगा ।

हरियाणा सरकार द्वारा घोसित की गयी पालिसी 2022 में केवल 15-40 लाख रूपये तक के वाहनों पर सब्सिडी प्रदान की जाती थी परन्तु नई पॉलिसी 2025 में निचले वर्ग के वाहनों को भी शामिल किया गया है क्यूंकि 2022 की पॉलिसी 31 मार्च 2024 को ख़त्म हो चुकी थी ।

EV Subsidy 2025 का फायदा :-

EV subsidy in haryana 2025 के साथ साथ हरियाणा सर्कार निवेशक के लिए इंफ्रास्ट्रक्टर भी तैयार करेगा इसके लिए सरकार EV पार्क विकसित करेगी । सैंकड़ो एकड़ की भूमि अधिग्रहण के बाद हरियाणा सरकार उनपर बड़े बड़े पार्क बनाएगी । इसी के साथ हरियाणा में ेव पार्क के विकसित होने से हरियाणा के लोगो को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इस सब्सिडी पॉलिसी से बेरोजगारी दूर करने में भी काफी मदद मिलेगी ।

हरियाणा में खरीदे गए हर ev पर सरकार द्वारा रोड टैक्स और पंजीकरण फीस में 100% छूट मिलेगी जिसकी वजह से लोगो को Ev खरीदने का प्रोत्साहन मिलेगा और हरियाणा सरकार को प्रदुषण काम करने में काफी हद्द तक मदद मिलेगी ।

मीडिया रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट की माने तो उद्योग और वाणिज्य मंत्री राओ नरबीर सिंह ने पिछली ev पालिसी में बदलाव के निर्देश दिए है और बताया है की इस योजना का लाभ केवल महंगे व्हीकल को बल्कि हर आम नागरिक को मिलना चाहिए । इसी सेवा को आगे बढ़ाने के लिए वाणिज्य मंत्रालय ने इस योजना की घोषणा की है ।

पंजीकरण

हरियाणा सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए पंजीकरण प्रिक्रिया को बहुत ही सरल बनाया है । जिसके द्वारा उपभोक्ता आसानी से सब्सिडी का लाभ उठा सकता है और प्रदुषण को कम करने के लिए सरकार का हिस्सेदार बन सकता है ।

* हरियाणा सरकार द्वारा बनाई गयी आधिकारिक वेबसाइट पर जाये ।

* पंजीकरण मेनू पर क्लिक करे और नया पंजीकरण शुरू करें ।

* जरुरी दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करें जो इस प्रकार है । आधार कार्ड ,RC पर्चासिंग डाक्यूमेंट्स इत्यादि

* इस प्रिक्रिया के द्वारा उपभोक्ता सब्सिडी क्लेम कर सकता है ।

EV subsidy in haryana 2025 की हांनिया :-

Ev सब्सिडी पालिसी के फायदे के साथ साथ कुछ नुकशान भी है पर ये नुकसान केवल पेट्रोल डीज़ल बनाने वाली कंपनी को होगा क्यूंकि Ev पर सब्सिडी मिलने के बाद अब लोगो का रुझान EV की तरफ ज्यादा होगा और पेट्रोल और डीज़ल कार बनाने वाली कंपनी की बिक्री पर सीधा प्रभाव पड़ेगा । जिसके कारण पेट्रोल और डीजल कारो की कीमत घंटने से उनकी मैन्युफैक्चरिंग घटेगी ।

आधिकारिक वेबसाइट – click here

तालिका

सेगमेंट सब्सिडी
EV खरीदार 15% तक, अधिकतम ₹6 लाख
दो-पहिया EVलगभग ₹15,000 तक की छूट
कार (EV)₹1.5 लाख से ₹6 लाख तक छूट
Hybrids15%, अधिकतम ₹3 लाख (नीति 2022 के अनुसार)
निर्माता पूंजीगत सब्सिडी, बिजली शुल्क छूट

निष्कर्ष

यदि आप हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो कुछ मॉडल पर—विशेषकर ₹40 लाख से कम वाले—फिर से सब्सिडी मिलने की संभावना है

वर्तमान में स्पष्ट राशि या नीतियाँ लागू नहीं हैं, लेकिन सरकार की ओर से जुलाई–अगस्त 2025 में इसकी तैयारी और संकेत ज़रूर दिए गए हैं।

Leave a Comment