GST 2.0

हमारे देश में GST 2017 में लागु किया गया था। लेकिन हाल ही में GST में भारी बदलाव किये गए है – जिसे GST 2.0 नाम दिया जा रहा है । इसके अंदर GST की दरों में बड़ा बदलाव किया गया है । हाल ही में GST परिषद् की 56 वी बैठक हुई जिसमे ये बदलाव किये गए । GST 2.0 को नेक्स्ट जेनेरशन GST रिफॉर्म्स भी कहा गया है । इसे आत्मनिर्भर भारत के लिए महतवपूर्ण कहा गया है । इस रिफॉर्म्स में किसानो से लेकर उद्यमियों तक और घर से लेकर व्यापार तक सबको फायदा होगा ।

GST 2.0 लागु – 22 सितम्बर 2025

GST परिषद् की 56 वी बैठक में घोषणा की गयी की ये सभी बदलाव 22 सितम्बर 2025 से लागु होंगे । पहले GST चार स्लेबो में 5%, 12%, 18% और 28% में लागु थी पर नए GST 2.0 के अनुसार 12% और 28% वाला स्लेब लगभग ख़त्म कर दिया गया है । नए GST 2.0 में सबसे ज्यादा फायदा आम जनता को होगा । आम जनता के लिए दैनिक उपयोग की चीजे बहुत सस्ती हो जाएगी जैसे की –

नए GST 2.0 के अंदर 12% और 28% की दरों को लगभग खत्म कर दिया गया है अब केवल 5% और 18% की दरों को ही लागु किया गया है । इसके साथ ही सुपर लक्ज़री वस्तुओ पर भी 40% टैक्स लगाया गया है जिसके वजह से आम लोगो को काफो राहत मिलेगी क्यूंकि अमीर वर्ग द्वारा दिए गए इस टैक्स से आम लोगो का भोझ कम होगा । इसलिए इसे आम जनता के हक़ में माना गया है । पहले निर्धारित की गयी टैक्स स्लैब्स का सीधा असर आम जनता पर पड़ता था जिसकी वजह से मध्यम वर्ग की जमा पूंजी सीधे प्रभवित हो रही थी इसलिए सर्कार ने नई टैक्स स्लैब्स से आम जनता को राहत देने का काम किया है ।

GST परिषद् की अद्यक्षता हमारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गयी । GST परिषद् के सभी सदस्यों की सहमति से नई GST रिफॉर्म्स को सहमति मिली ।

तम्बाकू और पानमसाला

तम्बाकू और पान मसाला जैसी चीजों पर भी GST बढ़ाया गया है । तम्बाकू पर GST के साथ साथ सेस भी लगाया गया है जिसकी वजह से इन चीजों के प्रयोग में भारी गिरावट आएगी क्यूंकि इन वस्तुओ के महंगे होने से आम जनता की पहुंच इन चीजों पर काफी हद तक कम होगी । जो आम जनता के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी । तम्बाकू और इससे बने सभी प्रोडक्ट हमारे स्वास्थ्यए के लिए हानिकारक है इसी लिए सरकार ने इन चीजों पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया है ।

उदेस्य

1. नयी GST दरों से टैक्स में काफी सरलता आएगी जिसकी वजह से स्लैब्स में आने वाले डिस्प्यूट भी काफी हद तक खतम होंगे ।

2. GST 2.0 की दरों से उपभोग में काफी तेजी आएगी क्यूंकि मध्यम वर्ग के उपभोग के वस्तुए काफी सस्ती होगी जिससे उपभोग बढ़ेगा । लोगो को अब दैनिक प्रयोग की वस्तुओ की कम कीमत चुकानी पड़ेगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत होगी ।

3. लक्ज़री वस्तुओ पर ज्यादा टैक्स लगेगा जिससे टैक्स का भार मध्यम वर्ग से खत्म होकर अमीर वर्ग पर चला जायेगा । क्यूंकि लक्ज़री वस्तुओ का प्रयोग ज्यादातर अमीर वर्ग द्वारा किया जाता है ।

4. 15 अगस्त 2025 की प्रधान मंत्री मोदी जी की घोषणा के अनुसार यह लोगो के लिए दिवाली गिफ्ट है । 15 अगस्त के दिन मोदी जी ने घोषणा की थी की गस्त स्लैब्स में बदलाव करते हुए टैक्स को काफी हद तक कम किया जायेगा ।

GST 2.0 के लागु होने से ऑटोमोबाइल मार्किट में काफी बदलाव आएगा । कारो और मोटरबाइक पर जो पहले टैक्स 28% था वह घटकर 18% रह जायेगा । जिससे ऑटोमोबाइल काफी सस्ती हो जाएगी और महंगाई काफी हद तक कम होगी । जिससे मध्यम वर्ग के लोग भी आसानी से कार और मोटरबाइक खरीद सकेंगे ।

28% से 40% के स्लैब में पहुंचा सामान – इसमें ज्यादातर वो सामान है जिनसे स्वास्थ्य को हानि होती है या वो सामान जो लक्ज़री है । इन वस्तुओ का टैक्स बढ़ना मध्यम वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा । क्यूंकि टैक्स बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोगो द्वारा इन सामान का उपयोग कम होगा । टैक्स बढ़ने से तम्बाकू प्रोडक्ट महंगे होंगे जिससे इनकी खपत भी कम होगी और आम जनता को हानिकारक बीमारियों से छुटकारा मिलेगा ।

1. तम्बाकू प्रोडक्ट

2. नॉन अल्कोहलिक बेवरेज

3. कार्बोनेटेड बिवरेज

4. सिग्रेटे , बीड़ी , सिगार

GST 2.0

GST 2.0 में लगभग सभी वस्तुए जो आमजन के द्वारा रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग की जाती है वो सस्ती होंगी । इसमें खाने पिने की वस्तुओ से लेकर कार तक सभी सस्ती होंगी । दैनिक जीवन के खाद्य पदार्थ काफी सस्ते होंगे ।GST 2.0 में जरुरी दवाइयों से लेकर बीमा पॉलिसी तक सभी सस्ती होंगी । जरुरी दवाइयों पर लगने वाला टैक्स अब खत्म हो जायेगा कैंसर जैसी दुर्लभ बीमारी की दवाइयां अब सस्ते दामों पर आम लोगो के लिए उपलब्ध होंगी । अलग अलग प्रकार की बीमा पॉलिसी पर लगने वाला टैक्स भी जीरो हो जायेगा ।

GST 2.0 में ऐसी कुछ वस्तुए जिनपर अब लोगो को कोई टैक्स नहीं देना होगा वो निम्नलिखित है

खाद्य पदार्थ – UHT दूध , पैक और लेबल पनीर ,रोटी ,परांठा . इन खाद्य पदार्थो पर से टैक्स को पूर्ण रूप से हटा दिया गया है ।

दवाइयां – कैंसर जैसी और दुर्लभ बिमारियों की जीवन रक्षक दवाइयां ।

बीमा – सभी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी ।

स्वास्थ्य

GST 2.0 2025 भारत की टैक्स प्रणाली को और मजबूत एवं पारदर्शी बनाने की दिशा में अहम कदम हैं। इससे न केवल कारोबारियों को लाभ होगा, बल्कि सरकार की टैक्स आय भी बढ़ेगी।विशेषकर MSMEs और स्टार्टअप्स को इन सुधारों से नई ऊर्जा मिलेगी। आने वाले वर्षों में जीएसटी प्रणाली और भी डिजिटल और आधुनिक होगी, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Leave a Comment