Monthly income scheme 2025

आज का आर्टिकल बहुत ही जरुरी है क्यूंकि आज हम बात करेंगे पोस्ट ऑफिस की Monthly income scheme 2025 के बारे में जिसमे हम आपको monthly इनकम स्कीम क्या है इसमें कितना ब्याज मिलता है । पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दरों की वजह से यह स्कीम बहुत ही शानदार है । अगर आप इस स्कीम में खाता खुलवाते है तो आपको हर महीने एक अच्छी ब्याज राशि मिल सकती है साथ ही इस स्कीम से मिलने वाले ब्याज पर कोई भी टीडीएस नहीं काटा जायेगा और जो पैसा आप इस स्कीम में निवेश करेंगे वह 100% सुरक्षित रहेगा ।

क्यूंकि इस स्कीम में आप जितना भी पैसा निवेश करेंगे उस पर भारत सरकार की गारंटी है । हर महीने जो ब्याज की राशि आपको मिलेगी आप उससे अपने खर्च के लिए इस्तेमाल कर सकते है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल की स्कीम है । जिसमे आपको सारी राशि एक बार में निवेश जो आप करेंगे ।

कितना पैसा निवेश कर सकते है

अगर आप Monthly income scheme 2025 का अकाउंट खुलवाना चाहते है तो आप कम से कम 1000 रूपये निवेश कर सकते हो। और ज्यादा से ज्यादा एक अकाउंट में आप इसमें 9 लाख रूपये निवेश कर सकते हो । और यदि आप जॉइंट अकाउंट खुलवाते हो अपने परिवार के सदस्यों के साथ तो इस स्थिति में आप 15 लाख रूपये तक निवेश कर सकते हो । आप इस स्कीम में 15 लाख से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते ।

सरकार इस स्कीम में 7.4% के ब्याज का भुगतान करती है जो आपको ब्याज के रूप में पैसा मिलता है आप उसे किसी और स्कीम में इन्वेस्ट करके उससे भी ब्याज कमा सकते है । तो इसी लिए आप इस 7.4% ब्याज को बढ़ाकर 9% तक ब्याज कमा सकते है ।

Monthly income scheme 2025

कौन अकाउंट खोल सकता है

इस स्कीम में कोई भी भारतीय नागरिक अकाउंट खुलवा सकता है । अगर आप चाहते है की जॉइंट अकाउंट खुलवाए तो आप परिवार के 2 या 3 लोग मिलकर भी खाता खुलवा सकते है । अगर आप अपने बच्चो के लिए Monthly income scheme 2025 का खाता खुलवाना चाहते है तो बच्चो की उम्र कम से कम 10 साल या इससे अधिक होनी चाहिए अगर बच्चे की उम्र 10 साल से अधिक है और वो सिग्नेचर करना जानता है तो वह खुद अकाउंट खुलवा सकता है यह अकाउंट अधिकतम 5 सालो तक खोला जाता है मतलब आप इस अकाउंट में जो पैसा जमा करेंगे वो 5 साल तक जमा रहेगा । और हर महीने आपको 7.4% की दर से ब्याज आपके सेविंग अकाउंट में जमा होता रहेगा ।

क्या अकाउंट बीच में बंद कर सकते है

पोस्ट ऑफिस Monthly income scheme 2025 का खाता 1 साल बाद कभी भी बंद किया जा सकता है । लेकिन दयँ रखे स्कीम की परिपक्वता 5 साल की होती है अगर आप 5 साल पूरा होने से पहले खाता बंद करते है तो आपको पेनल्टी देनी पड़ेगी । वही 5 साल बाद खाता अपने आप बंद हो जाता है और आपको पूरी रकम मिल जाती है ।

अगर आप खता 1 साल बाद और 3 साल से पहले बंद करते है तो जमा रकम पर 2 % जुरमाना देना पड़ता है । उद्धरण के लिए अगर आपने 5 लाख रूपये जमा किये हो तो 2 % जुरमाना यानि 10 हज़ार रूपये का जुरमाना लगेगा । अगर खाता 3 साल के बाद और 5 साल से पहले बंद करते है तो 1% का जुरमाना लगेगा । जुरमाना काटने के बाद बाकि रकम आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी ।

हर महीने कितना ब्याज मिलेगा

इस स्कीम में आप जितने भी पैसे निवेश करेंगे उसके हिसाब से ही आपको ब्याज मिलेगा । ये ब्याज आपको महीने दर महीने मिलेगा जो इस प्रकार है ।

official website – click here

रूपयेब्याज हर महीने
1 लाख रूपये617 ₹
2 लाख रूपये1233 ₹
3 लाख रूपये1850 ₹
4 लाख रूपये2467 ₹
5 लाख रूपये3083 ₹
6 लाख रूपये3700 ₹
7 लाख रूपये4317 ₹
8 लाख रूपये4933 ₹
9 लाख रूपये5550 ₹

पोस्ट ऑफिस की यह Monthly income scheme 2025 गरीब लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हुई है । इस स्कीम से एक गरीब मज़दूर वर्ग अपनी महीने भर की जरुरत को पूरा कर सकते है । और इससे उनकी महीने की एक आमदनी बानी रहती है । इस स्कीम का लाभ अब तक लाखो लोग ले चुके है और आगे भी लाखो लोगो को इस स्कीम का फायदा होगा ।

खाता कैसे खोलें

पास के किसी डाकघर में जाएं और Monthly income scheme 2025 का आवेदन फॉर्म लें। इस स्कीम में आवेदन करना बहुत ही सरल है । आप आसानी से किसी भी डाकघर में जाकर इस स्कीम के लिए आवेदन कर सकते है । और कुछ मूल दस्तावेजों की मदद से पंजीकरण कर सकते है ।

जरुरी दस्तावेज़ जमा करें-

1. पहचान प्रमाण

2 .पते का प्रमाण

३। पासपोर्ट साइज फोटो

4. नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के जरिए राशि जमा करें।

आप चाहें तो खाता बाद में किसी दूसरे डाकघर में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

खाता खुलने के बाद हर महीने ब्याज आपके खाते में जमा होता रहेगा।

विशेषतालाभ
ब्याज दर 7.40% प्रति वर्ष
अवधि5 वर्ष
न्यूनतम निवेश ₹1,000
अधिकतम निवेश राशि₹9,00,000
अधिकतम निवेश राशि (संयुक्त खाता)15,00,000
ब्याज भुगतानहर महीने
पूर्व-निकासी1 वर्ष बाद संभव, थोड़ी पेनल्टी के साथ
खाता स्थानांतरणकिसी भी डाकघर से दूसरे डाकघर में संभव

इस स्कीम का फायदा ज्यादा गांव के लोगो होगा क्यूंकि गांव में गरीबी शेहरो के मुकाबले ज्यादा है और गांव के लोगो की इनकम भी शेहरो के मुकाबले कम है । इसीलिए गांव के लोग इससे अपनी छोटी छोटी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे । और आने वाले समय की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे । इस स्कीम का फायदा आप किसी भी डाकघर से ले सकते है और आसानी से पंजीकरण कर सकते है । और इस स्कीम से मिलने वाले ब्याज से आप किसी और स्कीम का लाभ ले सकते है या इस ब्याज के पैसे को कही और निवेश कर सकते हो । पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आपको पैसे की 100% गारंटी रहेगी । जिसकी जिम्मेदारी खुद सरकार लेगी मतलब आपका पैसा सरकार की निगरानी में सुरक्षित रहेगा ।

Leave a Comment