pm surya ghar yojna : हर घर में ऊर्जा की क्रांति

परिचय

भारत सरकार ने भारतीय मध्यम वर्ग और गरीब वर्ग की बिजली खपत को शून्य और कम करने के लिए ये योजना शुरू की है।pm surya ghar yojna भविष्य में एक क्रन्तिकारी योजन साबित होगी। इस योजना का उदेस्य एक करोड़ लोगो के घरो की छत्त पर सोलर पैनल लगाना है। ये योजना छत्त पर सोलर पैनल लगाने वाले परिवारों को प्रति माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान करता है । इस योजना के द्वारा वित् वर्ष 2026-27 तक एक करोड़ लोगो के घरो पर सोलर पैनल लगाया जायेगा ।

प्रधान मंत्री द्वारा शुरू की गयी pm surya ghar yojna योजना का मुख्य उदेस्य गरीब लोगो का उद्धार करना है । इस योजना के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब और मध्यम वर्ग को प्राथमिकता दी है । इस योजना से भारत के अलग अलग राज्यों के करोड़ो लोगो को लाभ मिलेगा । प्रधान मंत्री सूर्य घर योजना भविष्य में होने वाले कार्बन उत्सर्जन को काफी हद तक काम करने में अहम् भूमिका निभाएगी जिससे पर्यवरण प्रदूषण बहुत कम होगा । इस योजना से नवीकरणीय ऊर्जा के उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में आम जनता का भी योगदान होगा ।

pm surya ghar yojna की आधिकारिक वेबसाइट – click here

लॉन्च तारीख: घोषणा 13 फरवरी 2024 को हुई और आधिकारिक रूप से 29 फरवरी 2024 से लागू की गयी।

pm surya ghar muft bijli yojana

विशेषताएँ:

1. 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करना इस योजना का प्रथम उदेस्य है ।

2. सब्सिडी का भुगतान सीधे बैंक खातों में किया जायेगा ।

3. बिजली पर होने वाले खर्च में भारी गिरावट होगी ।

4. सोलर पैनल के मदद से बिजली का उत्पादन और अतिरिक्त बिजली को बेच कर पैसे कमाना ।

5. सरकारी पोर्टल पर सीधी और सरल रेजिस्ट्रशन प्रक्रिया ।

6. सरकार की तरफ से भारी सब्सिडी ।

7. 1kw प्रणाली के लिए 30,000 ,2 kw के लिए 60,000 और 3 kw पर 78,000 की सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।

ऊपर लिखित विशेस्ताओ कारण ही आम जनता इस योजना की तरफ आकर्षित हो रही है । लोग लगातार आधिकारिक वेबसाइट पर अपना आवेदन जमा करवा रहे है और इस pm surya ghar yojna का लाभ उठा रहे है । इस योजना की परिक्रिया इतनी सरल है की लोगो को अपनी सब्सिडी सीधे अपने बैंक कहते में मिल रही है और और निर्धारित दिनों में प्राप्त हो रही है ।

योग्यता :

1. सबसे प्राथमिक योग्यता यह है की आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए ।

2. घर पर एक सक्रिय बिजली कनेक्शन होना चाहिए ।

3. छत्त वाला मकान होना चाहिए जिस पर सोलर पैनल लगाया जा सके ।

4. पारिवारिक आय कम होनी चाहिए । कम आय वाले परिवार को प्राथमिकता दी जाएगी ।

सरकार द्वारा pm surya ghar yojna के लिए 75,021 करोड़ की राशि का आबंटन किया है । योजना के द्वारा हर जिले से एक आदर्श गांव चुना जायेगा जो अन्य गांव के लिए प्रेरणा का काम करेगा। आदर्श गांव में ज्यादा सोलर पैनल लगाने पर ज़ोर दिया जायेगा । इसके लिए सरकार द्वारा हर जिले में आदर्श गांव को चुन लिया गया है । सरकार ने इस योजना को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग जागरूकता अभियान सुरु किये है । जिसके द्वारा हर गांव के परिवारों को इस योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा । इस योजना के द्वारा परिवार सोलर से बिजली बनाकर बेच सकेंगे और पैसे कमा सकेंगे ।

pm surya ghar yojna ke labh :-

1. इस योजना के माध्यम से घर का बिजली बिल काम या फिर शून्य हो जायेगा । इस योजना का मुख्य लाभ यह है की बिजली बिल पर खर्च काम होने पर सालाना 15000 तक की बचत की जा सकती है ।

2. इस योजना के द्वारा लोगो को सब्सिडी के साथ साथ कम ब्याज दर पर लोन भी मिल सकता है । इस योजना के द्वारा कोई भी परिवार 78000 की सब्सिडी के साथ साथ 7% से भी कम ब्याज दर से लोन ले सकता है ।

3. इस योजना के द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा बनाकर प्रदूषण को काफी हद तक काम किया जा सकता है । इस योजना के द्वारा आने वाले दशको बिजली बनाने में जो प्रदूषण होता है उसको शून्य किया जा सकता है ।

4. pm surya ghar yojna का ऑनलाइन पंजीकरण बहुत ही आसान है जिसके द्वारा आम नागरिक आसानी से योजना के लिए पंजीकरण कर सकता है ।

Pm surya ghar yojana online registration :-

1पोर्टल पर जाकर “Apply for Rooftop Solar” पर क्लिक करें
3लॉग इन करें और आवेदन भरें
2आवश्यक जानकारी (राज्य, डिस्कॉम, कंज्यूमर नंबर, मोबाइल, ईमेल) दर्ज कर रजिस्टर करें
5पंजीकृत विक्रेता से इंस्टॉलेशन करें
6नेट मीटर के लिए आवेदन करें
7कमीशनिंग प्रमाणपत्र प्राप्त करें
8बैंक विवरण सबमिट करें—सबसिडी 30 दिनों में प्राप्त करें
4तकनीकी मंजूरी (DISCOM) का इंतजार करें

आवेदक अपने सभी दस्तावेजों के साथ ऊपर लिखित चरणों में आवेदन कर सकता है । यह आवेदन उसे सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर करना होगा जिससे वह नकली वेबसाइट से बच सके । सोलर पैनल लगने के बाद आवेदक के बैंक खाते में दो बार सरकार द्वारा सब्सिडी डाली जाएगी पहली सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा और दूसरी सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा आवेदक के बैंक खाते में डाल दी जाएगी ।

आवश्यक दस्तावेज़ :-

1. लाभार्थी का वैध आधार कार्ड
2. बिजली बिल
3.बैंक पासबुक -IFSC सहित
4. राशन कार्ड
5. आय प्रमाण पत्र
6. मोबाइल नंबर
7. पासपोर्ट आकार का फोटो

आवेदन के दौरान ऊपर लिखित सभी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है क्यूंकि ऑनलाइन आवेदन में इन दस्तावेजों की जानकारी भरनी पड़ती है । इन दस्तावेजों में से आय प्रमाण पात्र से आवेदक की आय की जाँच की जाएगी और बैंक खाते में उसकी सब्सिडी की राशि सरकार द्वारा डाली जाएगी । सबसे महतवपूर्ण आवेदक का आधार कार्ड जो उसके पहचान पत्र के रूप में काम करेगा ।

नवीनतम डाटा के अनुसार फरवरी 2025 तक pm surya ghar yojna के माद्यम से 6 लाख से अधिक सोलर पैनल लगाए जा चुके है ।

इस योजना के माद्यम से हर साल 75000 करोड़ की बिजली का खर्च बचाने का लक्ष्य है जो की एक क्रन्तिकारी लक्ष्य साबित होगा ।

नवीनतम डाटा के अनुसार सबसे ज्यादा सोलर पैनल लगाने वाला राज्य मार्च 2025 तक गुजरात है और दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र और तीसरा राज्य उत्तरप्रदेश है ।

Leave a Comment